
अनुसूचित जनजाति शाकीय सेवक विकास संघ ने स्व.पूनम पात्र को दी श्रद्धांजलि

शिक्षिका एवं समाजसेविका स्व.पूनम पात्र के अंतिम संस्कार में शामिल होकर अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला नारायणपुर द्वारा विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 04 अगस्त, शुक्रवार को कुम्हारपारा में किया गया।ज्ञात हो कि सुश्री पूनम पात्र का लंबी बीमारी के चलते 02 अगस्त को देहांत हो गया था।

स्व.पूनम का जन्म कुम्हारपारा, नारायणपुर में हुआ था।वे स्व.मोहनसिंह पात्र और श्रीमती चंदाबाई की पुत्री थीं। प्राथमिक शिक्षा कुम्हारपारा स्कूल से और गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल नारायणपुर से बारहवीं तक और स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय से उच्च शिक्षा पूर्ण करने के बाद वर्ष 2011 में शासकीय सेवा में शिक्षाकर्मी वर्ग -3 के पद पर पदस्थ हुईं।वे प्राथमिक शाला तेरदूल,वि.खं.- नारायणपुर में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थीं।
शासकीय सेवा के साथ ही सामाजिक गतिविधियों में बढ़ – चढ़कर भागीदारी करती थीं। हल्बा समाज के सदस्य के तौर पर सर्व आदिवासी समाज नारायणपुर और अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छ.ग.के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाती थीं।स्व.पूनम कर्तव्यनिष्ठ शिक्षिका के साथ ही अच्छी समाजसेवी थीं। अपने जीवनकाल में इन्होंने शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में योगदान दिया है।
सभा में स्व.पूनम पात्र की जीवनी, कार्य और योगदान का स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि देने भारी संख्या में पारिवारिक सदस्य, शुभचिंतक, हल्बा सामाजिक सदस्य एवं छ.ग.अजजा शासकीय सेवक विकास संघ नारायणपुर के पदाधिकारी मौजूद थे।



