सामान्य ज्ञान
NARAYANPUR: जिले में आज 38.61 मिलीमीटर वर्षा दर्ज 01 जून से अब तक जिले में 489.27 मिलीमीटर औसत वर्षा
जिले में आज 38.61 मिलीमीटर वर्षा दर्ज
01 जून से अब तक जिले में 489.27 मिलीमीटर औसत वर्षा
नारायणपुर, 02 अगस्त 2023 – कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने सतर्कता बरतने के लिए सभी एसडीएम, तहसीलदारों को निर्देशित किया है, साथ ही वर्षा मापी यंत्र को दुरुस्त रखने के निर्देश दिये गये हैं। अधीक्षक भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिले में आज 38.61 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। तहसील नारायणपुर में 35.64 मिली मीटर, छोटेडोंगर में 35.40 मिली मीटर तथा ओरछा में 44.80 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। चालू मानसून के दौरान जिले में 01 जून से अब तक 489.27 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।