प्रशासनिक लापरवाही से निर्माण कार्य अधूरा स्टॉपर लगाकर झाड़ा जा रहा पल्ला तालाब में तब्दील मुख्य सड़क: नेताप्रतिपक्ष
नारायणपुर – जिला मुख्यालय की मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो रही है जिले वासियों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है नारायणपुर नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष जैकी कश्यप ने कांग्रेस सरकार और स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके लापरवाही के चलते आज मुख्य मार्ग तालाब में तब्दील हो रही है।
जहां पर एसबीआई का बैंक है नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप का निवास है कई खाताधारक सहित आम नागरिक उस रोड से हर दिन सैकड़ों की संख्या में आना-जाना करते हैं लेकिन नाली का कार्य पूरा नहीं कर पाने के कारण आज वहां पूरा सड़कों पर जलभराव हो रहा है और प्रशासनिक अधिकारी अपना पल्ला झाड़ने के लिए एक शानदार तरीका अपनाते हुए रोड को बंद कर देते हैं ।
इससे आप समझ जाइए की निर्माण कार्य में कोई दिलचस्पी नहीं वह सिर्फ अपना पल्ला झाड़ना चाहते हैं जैकी ने कहा कि जो कार्य बारिश से पहले पूरा किया जाना था लेकिन कार्य धीमी गति से चलने के कारण उस कार्य को अभी तक पूरा नहीं किया गया है और आज सड़क पर स्टॉपर लगाकर रोड बंद किया गया है।
बारिश चार महीना है क्या पूरे चार महीने इसी तरह मुख्य मार्गों को बंद किया जाएगा रोड बंद करने के बजाय प्रशासनिक अधिकारियों को नाली निर्माण के कार्य में गति देने के लिए ठेकेदार पर दबाव डालना चाहिए ताकि आम जनता को आने जाने में किसी प्रकार की व्यवधान उत्पन्न ना हो और जिले का विकास भी तीव्र गति से हो लेकिन इस सरकार में कोई भी कार्य समय पर पूरा होते नही दिख रहा इस नाली को लेकर जल्द ही कार्य पूरा करना होगा वरना जिला प्रशासन के खिलाप जल्द ही एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।