प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से विद्यालयों में प्रवेश दिलाने हेतु शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित
नारायणपुर, 20 जुलाई 2023 – कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में जिला प्रशासन के अभिनव पहल से जिले के प्राथमिक विद्यलयों के शिक्षकों को विद्यालयीन शिक्षा के अंतर्गत जवाहर नवोदय, जवाहर उत्कर्ष, सैनिक स्कूल एवं प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से बच्चों को प्रवेश दिलाने की तैयारी करवाने हेतु जिले के लगभग 500 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला स्तरीय नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण बालक हायर सेकेण्डरी विद्यालय में 19 जुलाई से प्रारंभ किया गया है। उक्त प्रशिक्षण के साथ साथ राज्य कार्यालय द्वारा चलाये जा रहे शिक्षा विभाग के विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे FLN, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान एवं cgschool.in पोर्टल की भी विस्तृत जानकारी साझा करते हुए उपस्थित शिक्षकों को चर्चा पत्र डाउनलोड करवाया जा रहा है।