विकास खण्ड नारायणपुर अंतर्गत 4 प्राथमिक शालाएं पुनः संचालित
नारायणपुर, 14 जुलाई 2023 – जिले में संचालित शालाओं में से विकासखण्ड नारायणपुर के अंतर्गत 4 प्राथमिक शालाओं में विद्यार्थियों की संख्या शून्य दर्ज होने के कारण बंद थे। वर्तमान में इन 4 प्राथमिक शालाओं (एड़ंगपाल, अंजरेल, बड़कानार, ताडोनार) को पुनः दर्ज छात्राओं की संख्या में वृद्वि होने के कारण ग्रामीणों एवं समुदाय के मॉग के आधार पर शिक्षा सत्र् 2023-24 के शाला प्रवेशोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रम के साथ ही पुनः संचालित किया जा रहा है। वर्तमान में प्राथमिक शाला एड़ंगपाल में 19, अंजरेल में 16, बड़कानार में 31 तथा ताड़ोनार में 15 छात्र-छात्राओं की संख्या दर्ज है। ग्रामीणों के द्वारा बहु प्रतीक्षित मॉग की पूतÊ के इस अवसर को यादगार बनाने एवं राज्य शासन की सक्रियता के आधार पर समुदाय की ओर से संबधित शालाओं में शाला प्रवेशोत्सव धुम धाम से मनाने का निर्णय लेते हुये इस उत्सव को धन्यवाद कका उत्सव के नाम से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।