2 करोड रुपए नगद ठगी का मामला पुलिस की विवेचना जारी
छत्तीसगढ़ – खुद को ईडी का अफसर बताकर पांच लोगों ने दुर्ग के एक चावल व्यापारी से 2 करोड रुपए की ठगी कर ली गई है। यकीन मानिए ईडी का नाम सुनते ही व्यापारी के होश उड़ गए और उसने अपने पास बैग में रखे 2 करोड रुपए ठगों को दे दिए।
इतना ही नहीं ठगों ने व्यापारी को अपने साथ अपने ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो में बैठाया और उसे महाराष्ट्र की ओर ले जाने लगे और चलती स्कॉर्पियो में ही उससे पूछताछ करने लगे। व्यापारी रास्ते भर मिन्नतें करने लगा तब राजनांदगांव के सोमनी टोल प्लाजा के पास उसे उतार दिया और महाराष्ट्र की ओर रवाना हो गए।
लेकिन जब पूरी बात उसे समझ आई कि ईडी की टीम दुर्ग आई ही नहीं है। तब उसने मोहन नगर थाने में जाकर सूचना दी और पूरी घटना को बताया। घटना के बारे में सुनते ही पुलिस के भी होश उड़ गए एसपी शलभ सिन्हा ने मामले को गंभीरता को समझते हुए एक टास्क का टीम बना दी है। घटनास्थल के पास और राजनांदगांव के सोमनी टोल प्लाजा के बाद के सारे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
इसके साथ ही अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है तो वहीं इस पूरे मामले पर आपको बता दें कि हनुमंत राइस मिल का संचालक विनीत गुप्ता जोकि चावल का बड़ा व्यापारी है। अपने पास दो करोड़ रुपए किसी व्यापारी को देने के लिए रखा हुआ था। तभी दुर्ग के पारख कांपलेक्स के उनके दफ्तर में एक स्कॉर्पियो में 5 लोग पहुंचे खुद को दिल्ली से ईडी का अफसर बताया और सीधे व्यापारी से दो नंबर के पैसे की बात करने लगे। फिलहाल इस पूरे मामले पर मोहन नगर पुलिस ने 420, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है विवेचना की जा रही है। थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली की पोल खोल कर रख दी है।