मढ़ोनार एवं होड़नार के बीच अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते हूए 164वा दिन हुई है
नारायणपुर – मढ़ोनार एवं होड़नार के बीच अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते हुए लगातार 164वा दिन पूरे हो गए ।
ग्रामीणों का कहना है।
क्षेत्र के ग्रामीण दो मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने वाले आन्दोलनकारीयो आदिवासीजनों से सकारात्मक चर्चा करने की फुर्सत शासन के जनप्रतिनिधिगणों को और न ही प्रशासनिक पद पर आसीन किसी भी अधिकारी-कर्मचारियों को हैं।
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर संभाग के नारायणपुर जिला के छोटेडोगर के ग्राम-मढ़ोनार एवं होड़नार बीच सड़क के किनारे आदिवासी सहित एससी व ओबीसी जनता अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर केन्द्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ लामबंद होकर 164वें दिन से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।
आन्दोलनरत् आदिवासीजनो सहित एससी व ओबीसी जनों कहते है कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के जनता 164वें दिन से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में बैठे ग्रामीणों पर शासन-प्रशान के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है । आमदई खदान खनन प्रभावित क्षेत्र-मढ़ोनार जन आन्दोलन की दो मांगे है।
1. राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा ग्राम पंचायत मढ़ोनार में ग्राम सभा सहमति के बिना नवीन कैम्प खोलने के निर्णय रद्द किया जाए।
2. राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा ग्राम पंचायत मढ़ोनार में ग्राम सभा की सहमति के बिना किए जा रही सड़क चौड़ीकरण कार्य को तत्काल रद्द किया जाए।
आंदोलनकारी
दोनों मांगों को पूरी करने के बजाय, राज्य एवं केन्द्र सरकार आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के बस्तर संभाग में भारत का संविधान में आदिवासी मूलवासियों के अधिकारों की रक्षा हेतु बने पांचवीं अनुसूची एवं पेसा कानून, वन अधिकार अधिनियम (मान्यता) कानून का उल्लंघन करना बंद करें ।