कला और संस्कृतिनारायणपुर
रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर के द्वारा आश्रम परिसर में 21 जून 2023 दिन बुधवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर के द्वारा आश्रम परिसर में 21 जून 2023 दिन बुधवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
योग दिवस के संबंध में प्राचार्य स्वामी कृष्णामृतानन्द ने बच्चों को जानकारी दिया तथा योग से होनेवाले फायदे के बारे में बच्चों को अवगत कराया। बालक वर्ग को आश्रम के खो खो हॉल में श्री विनय बघेल, योगा शिक्षक द्वारा योगा कराया गया और बालिकाओं को इंडोर स्टेडियम में सूश्री अनिशा केवट योग प्रशिक्षक, सुश्री सीता केवट, सुश्री ललिता नायक द्वारा योगाभ्यास कराया गया तथा हर आसन के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा प्राथमिक वर्ग के बालकों को श्री देशराज यादव, छात्रावास अधीक्षक द्वारा स्कूल मैदान में योगाभ्यास कराया गया। उक्त कार्यक्रम में आश्रम में अध्ययनरत लगभग 1100 बच्चें एवं विद्यापीठ के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।