छत्तीसगढ़
CHHATTISGARH : “माओवादियों का कानून” नक्सलियों ने अपने ही साथी की हत्या कर शव को गाँव के पास फ़ेंका मृतक नक्सली नारायणपुर जिला का रहने वाला है। : नक्सल पर्चा में लिखा कारण
कांकेर के थाना कोयलीबेड़ा के गाँव केसोकोडी के पास नक्सल वर्दी में एक शव बरामद हुआ है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक मानु दुग्गा, निवासी भरंडा, नारायणपुर का निवासी है। जिसे नक्सलियों ने अपने ही साथी की हत्या कर के शव को गाँव के पास फ़ेंक दिया है।
मृतक नक्सल मानु दुग्गा विगत काफी सालो से नक्सल संगठन PLGA Platoon No 17 में काम कर रहा था एवं वर्तमान में किसकोड़ो एरिया समिति सदस्य था। मृतक नक्सल मानु दुग्गा की शव के पास एक पर्चा बरामद हुआ है जिस में संगठन में महिलाओं के साथ अमर्यादित व्यवहार का कारण बताते हुए हत्या करना बताया गया है।