खेलो इंडिया जनजातीय खेल
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ महिला फुटबॉल ने जीता गोल्ड
खेलो इंडिया राष्ट्रीय प्रतियोगिता भुनेश्वर ( उड़ीसा ) में फुटबॉल प्रतियोगिता हुआ l जिसमें छत्तीसगढ़ के टीम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया l इस प्रतियोगिता में लामा फुटबॉल अकैडमी नारायणपुर से एकमात्र खिलाड़ी रनीता पोटाई भी छत्तीसगढ़ टीम में शामिल रही l जिसे सभी खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने भी बधाई दी l
फुटबॉल खिलाड़ी रनीता पोटाई के नारायणपुर आगमन पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती रजनू नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अशोक उसेंडी के द्वारा रनिता पोटाई को सम्मानित किया गया l इस खुशी पर जिला फुटबॉल संघ के सचिव श्री अजीत मेंनन, बालक क्रीड़ा परिसर के कोच व लामा फुटबॉल एकेडमी के अध्यक्ष श्री एके फारुकी ,श्री पंकज यादव ,श्री अख्तर अली , अनुराग नाग सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी l