NARAYANPUR : यातायात विभाग परिवहन विभाग के साथ स्कूली बसों की जांच शिविर
यातायात विभाग परिवहन विभाग के साथ स्कूली बसों की जांच शिविर

नारायणपुर – पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के दिशा निर्देश एवं अति. पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, यातायात प्रभारी श्री सोनू वर्मा रक्षित निरीक्षक एवं परिवहन अधिकारी प्रताप सिंह ध्रुव के मार्ग दर्शन पर यातायात पुलिस नारायणपुर एवं परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से कीडा परिसर ग्राउंड नारायणपुर में स्कूली बस का जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन के प्रथम चरण में कुल 11 स्कूली बसों का जांच किया गया । इस जांच में 03 बसों में खमियों पर मोटर व्हीकल के तहत् चालान कर 3800 रूपये का समन शुक्ल वसूल किया गया।

वाहन जांच शिविर का उदेश्य छात्र / छात्रों का सुरक्षित परिवहन है। जांच शिविर के दौरान वाहनों का रजिस्टेशन, परमिट फिटनेश, बीमा, पीयूसी, रोड टेक्स चाहन चालक का लायसेंस, फायर स्टूगेशन, फास्टेट बॉक्स, खिड़की जाली, जीपीएस, सीसीटीवी कैमरा, स्पीड़ गर्वनर प्रेशर हार्न, आपकालीन खिडकी, स्कूल का नाम. टेलीफोन नम्बर, चालक का नम्बर, स्कूल बस के आगे-पीछे स्कूल का नाम लिखा है कि नही चेक किया गया। इसके अलावा वाहन चालकों को यातायात नियमों एवं सकेतों के बारें में विस्तृत जानकारी देते हुये वाहन चलान के दौरान लापरवाही न करने कडाक्टरों के द्वारा दरवाजों पर खड़ा न रहने स्कूली बच्चों को सुरक्षित चढ़ाने उतारने एवं किसी प्रकार का नशीली पदार्थ का सेवन न करने के लिए समझाईस दिया गया।



