खेल
Chhattisgarh : नारायणपुर के तीन फुटबॉलर राष्ट्रीय स्तरीय भुनेश्वर( उड़ीसा ) में दिखाएंगे अपना जलवा
नारायणपुर के तीन फुटबॉलर राष्ट्रीय स्तरीय भुनेश्वर( उड़ीसा ) में दिखाएंगे अपना जलवा
भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय नई दिल्ली के अर्धशासकीय पत्र अनुसार कलिंग इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस भुनेश्वर के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय द्वारा दिनांक 9 जून से 12 जून 2023 तक khelo India rural and indigenous national game 2023 आयोजन किया जा रहा है l
नारायणपुर के संतोष कोराम,जयराम कुमेटी और महिला खिलाड़ी रनीता पोटाई का छत्तीसगढ़ फुटबॉल टीम के लिए सिलेक्शन हुआ है l
यह तीनों फुटबॉलर जोकि नारायणपुर में लामा फुटबॉल अकैडमी में 3 साल से सुबह शाम अभ्यास कर रहे हैं l
बच्चों के सिलेक्शन पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अशोक उसेंडी, उपाध्यक्ष एके फारुकी, फुटबॉल संघ के सचिव अजीत मैनन , कोषाध्यक्ष अनुराग नाग ,अख्तर अली पंकज यादव खुशी जाहिर कर बच्चों को शुभकामनाएं दी l