Narayanpur: सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए जाना जायेगा मोदी जी का कार्यकाल- केदार कश्यप
विधानसभा सभा स्तरीय संयुक्त मोर्चा सम्मेलन
सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए जाना जायेगा मोदी जी का कार्यकाल-केदार
अजा, अजजा और पिछड़ा वर्ग का रखा गया खास ख्याल – दिनेश कश्यप
महाजनसंपर्क अभियान दिलाएगा 2023 और 24 मे महाविजय-यशवंत जैन
संयुक्त मोर्चा सम्मेलन मे जुटे सैकड़ों भाजपाई….
नारायणपुर:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वर्णिम कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा देश भर मे महीने भर तक विशेष महाजनसंपर्क अभियान चला रही है । इस अभियान के अंतर्गत लोकसभा एवं विधानसभा स्तर पर अनेक बड़े सम्मेलन और प्रवास के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं इसी कड़ी में नारायणपुर जिले मे बुधवार को विधानसभा संयुक्त मोर्चा सम्मेलन आयोजित किया गया । इस सम्मेलन मे पार्टी ने अपने सभी सातों मोर्चों के जिले एवं मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया ।
सम्मेलन मे मुख्य वक्ता के रूप मे पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत जैन ने कहा कि मोदी जी के 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के कार्यों के लिए सदैव याद रखा जायेगा। 140 करोड़ देशवासियों का मुफ्त टीकाकरण सेवा का सबसे बड़ा कार्य है, देश मे दंगों मे कमी आना, कश्मीर जैसे राज्य से आतंकवाद का सफाया होना और केंद्र सरकार पर 9 साल मे भ्रष्टाचार का एक भी आरोप न लगना सुशासन की मिसाल है ।
देश के 80 करोड़ लोगों को 3 वर्ष से मुफ्त राशन उपलब्ध कराना गरीब कल्याण का सबसे बड़ा काम है । मोदी जी ने सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम किया । 11 करोड़ किसानों के खातों मे किसान सम्मान निधि के रूप मे प्रतिवर्ष 70000 करोड़ सीधे ट्रांसफर करना,
3 करोड़ प्रधानमंत्री आवास, 40 करोड़ मुद्रा लोन, 10 करोड़ एलपीजी कनेक्शन, 3 करोड़ घरों मे बिजली पहुंचाना, 12 करोड़ शौचालय, 12 करोड़ नल से घर तक जल पहुंचाना जैसे काम, 37 करोड़ लोगों को आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा की सुरक्षा प्रदान करना, किसानों को फसल बीमा उपलब्ध कराना, एम एस पी दो गुना से अधिक करना, खाद सब्सिडी मे 3 गुना वृद्धि इत्यादि ऐसे कार्य हैं जो पिछले 60 सालों मे नही हुए थे वो 9 वर्ष मे मोदी जी ने कर दिखाया ।
अल्पसंख्यकों को छात्रवृत्ति, स्व रोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराना, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग बनाकर उसको संवैधानिक दर्जा प्रदान करना, करोड़ो युवाओं को कौशल उन्नन्यन के माध्यम से प्रशिक्षित करना, मुद्रा लोन के माध्यम से स्वरोजगार का अवसर प्रदान करना, 70 हजार से अधिक मेडिकल की सीटें बढ़ाना, 23 एम्स, 7 आई आई टी, 7 नये आई आई एम बनाना । महिलाओं को संपत्ति का अधिकार दिलाना, उन्हे आत्मनिर्भर बनाना । मोदी जी देश का सर्वांगीण विकास किया। पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार मे अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग तथा पिछड़ों का खास ख्याल रखा। केंद्रीय मंत्री मंडल मे 60 प्रतिशत से अधिक प्रतिनिधित्व दिया ।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना के तहत 29 करोड़ लोग लाभांवित हुए । जीवन ज्योति बीमा योजना से लाखों करोड़ो परिवार बरबाद होने से बचे। महिलाओं को कोविड महामारी के समय सीधे आर्थिक मदद प्रदान की । मनरेगा के तहत लाखों परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया । उज्ज्वला योजना से महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर दिया ।
भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने अपने उद्बोधन मे कहा कि मोदी जी का 9 वर्ष मे अनेक गौरवशाली कार्य किये । काश्मीर से धारा 370 और 35A हटाया, लोकतंत्र की स्थापना की। काश्मीर जैसे राज्य मे पंचायतों के सफल चुनाव कराये। सदियों से तम्बू मे रह रहे प्रभु श्री राम के भव्य एवं दिव्य मन्दिर का काम शुरू कराया । सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और डोकलाम जैसे सैन्य पराक्रम दिखा कर विश्व को भारत की शक्ति का एहसास दिलाया। केदार कश्यप ने महीने भर चलने वाले इस महाजनसंपर्क अभियान को लोकसभा और विधानसभा चुनावों मे महाविजय का अभियान बताया ।
सम्मेलन मे भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसाय सलाम, जिला प्रभारी भरत मटियारा, विधानसभा प्रभारी मनोज जैन ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन के जिला महामंत्री संजय नंदी ने किया । आभार प्रदर्शन ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रताप मंडावी ने किया ।
सम्मेलन मे प्रमुख रूप से बस्तर जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप भाजपा वरिष्ठ नेता बृजमोहन देवांगन रतन दुबे, निर्देश दिवान एवं सभी मोर्चों के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारी मौजूद थे।