Narayanpur: बिंजलि में बिजली की आंख-मिचौली से बढ़ी परेशानी,रातभर लोग रहे परेशान
बिंजलि में बिजली की आंख-मिचौली से बढ़ी परेशानी,रातभर लोग रहे परेशान
बिजली कटौती से परेशान, कभी भी गुल हो जाती है बिजली
नारायणपुर
बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान हैं। बिजली बंद कर दी जाती है। इससे बिंजाली ग्राम में रोष है। बिना कोई बारिश हवा-तूफान के लाईट गुल कर दी जाती है।
बिंजली ग्राम क्षेत्र में बीते रात लाईट गुल किया गया। ऐसे में लोगों ने आंखों ही आंखों में रात काटी। बिजली कटौती ने लोगों को परेशान कर रखा है। आए दिन किसी न किसी वार्ड में बिजली विभाग की आंख मिचौली चल रही है।
गुरुवार रात को विद्युत विभाग की मनमानी से जिला के अधिकांश गांव अंधेरे में डूबा रहा । रात लगभग 11.30 बजे बिंजली के ग्रामीणों ने बिजली बंद होने से नाराज । पूरे बिंजली पंचायत में बिजली बंद होने से लोग परेशान रहे। गर्मी के चलते लोगों को और ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा। मच्छरों से भी लोग त्रस्त रहे।
ग्रामीण क्षेत्रों का हाल-बेहाल
अंचल में बारिश, तूफान नहीं आने के बाद भी बिजली गुल रहना आम बात हो गई है। ग्रामीण क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लाईट गुल हो रही है। ग्राम बिंजली ,पालकी, करलापाल,खड़कगांव , पुसागांव, ब्रेहबेड़ा सहित अधिंकाश गांवों का हाल यही है। रात में कई बार अचानक बिजली गुल हो जाने के बाद सुधार के लिए विभाग दिलचस्पी नहीं दिखाता। बिजली गुल से दिक्कतें बढ़ गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि शहर के नजदीकी गांवों में बिजली व्यवस्था अक्सर ठप्प रहता है। विद्युत विभाग के अधिकारी इस दिशा में ध्यान नहीं देते। विद्युत उपभोक्ता परेशान रहते हैं। विद्युत विभाग के अधिकारी लोडिंग बढऩे का हवाला देकर अपना बचाव कर लेते हैं।