गर्भवती महिला को बांस के ढोला में लादकर पहुंचाया स्वास्थ्य केंद्र
गर्भवती महिलाओं को दो हफ्ते से नहीं मिल रही है महतारी 102 की सुविधा
नारायणपुर /छोटेडोंगर 23,05,2023
गर्भवती महिलाओं को प्रसव हेतू घर से स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाने के लिए शासन ने महतारी102 की सुविधा मुहैया कराई है जिससे गर्भवती महिलाओं को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सके । परन्तु जिले के छोटेडोंगर में पिछले दो हफ्तों से गर्भवती महिलाओं को महतारी 102 की सुविधा नहीं मिल रही है इससे गर्भवती महिलाओं के साथ ही परीजनो को भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को ऐसा ही एक मामला देखने को मिला जहां अबुझमाड़ कोडोली ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम मुसनार में बिती रात एक महिला बालमति कुमेटी 35 पति जूंगाराम को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।महिला की प्रसव पीड़ा को देखते हुए परिजनों ने मोबाइल से 102 पर सम्पर्क साधा परन्तु परिजनों को कहा गया कि 102 वाहन उपलब्ध नहीं है जिसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह 8 बजे बांस का डोला बनाकर कावर की मदद से महिला को 15 किलोमीटर दूर छोटेडोंगर प्राथमिक स्वास्थ्य पहुंचाया।इस दौरान परिजनों व ग्रामीणों को तपती धूप में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। परिजनों ने बताया कि सुबह 8 बजे मुसनार गांव से निकले थे और 2 बजे छोटेडोंगर अस्पताल पहुंचे।