header ads
अबूझमाड़नारायणपुर

नारायणपुर: कलेक्टर ने ओरछा में चल रहे निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण

नये भवन में शिफ्ट होगा तहसील कार्यालय

कलेक्टर ने ओरछा में चल रहे निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण

आश्रम छात्रावास का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश

नये भवन में शिफ्ट होगा तहसील कार्यालय

नारायणपुर, 17 मई 2023 – कलेक्टर श्री अजीत वसन्त ने आज यहां जिले के ओरछा विकासखण्ड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आश्रम छात्रावास, तहसील कर्यालय एवं डीएवी पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुश्कर शर्मा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव विशेश रूप से उपस्थित थे। कलेक्टर ने यहां नव निर्मित 50 सीटर कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि नये सत्र से बच्चों के रहने की यहीं व्यवस्था की जाएगी। उसको ध्यान में रखते हुए इसे शीघ्र पूरा करने तथा हैण्डओवर करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्माण एजेंसी से कहा कि वे इस छात्रावास के जो कमरे बनाए गये है उनमें वेंटिलेसन की व्यवस्था शीघ्र करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होने कमरों के बाहर रेलिंग लगाने तथा खिड़कियों पर जाली लगाने के भी निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर ने निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। बताया गया कि इस निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रथम तल का लेंटर कार्य इस माह पूरा कर लिया जाएगा और इस भवन का पूर्ण निर्माण जुलाई माह तक करने का लक्ष्य रखा गया है।
250 सीटर कन्या छात्रावास का निरीक्षण
ओरछा प्रवास के दौरान कलेक्टर ने ओरछा मुख्यालय स्थित निर्माणाधीन कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि यहां का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाए ताकि छात्राओं को छात्रावास में शिफ्ट किया जा सके। उन्होने छात्रावास भवन के बाउंड्रीवाल निर्माण पूरा करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होने नये तहसील भवन कार्यालय का निरीक्षण भी किया। उन्होने इस भवन में विद्युत व्यवस्था करने के साथ वाटर कूलर लगवाने तथा तहसील कार्यालय को इस भवन में शिफ्ट करने के निर्देश दिये। इसके अलावा रेम्प तैयार करने एवं खुले स्थान पर प्लांटेशन कराने के लिए कहा।
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल का निरीक्षण
कलेक्टर श्री अजीत वसन्त ने ओरछा मुख्यालय स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि यहां 8 छात्रावास तैयार किये जा रहे हैं जहां छात्रों को शिफ्ट किया जाएगा उनमें से प्रीमेट्रिक छात्रावास को मरम्मत करा कर उसे डीएवी पब्लिक स्कूल को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए उन्होने एसडीएम ओरछा को सभी छात्रावासों के नये भवनों मंे शिफ्ट होने के बाद खाली भवनों की स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये ताकि डीएवी के छात्रों को अध्ययन के लिए भवन उपलब्ध कराया जा सके। इस दौरान बताया गया कि पहले डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मे कुल 21 शिक्षक पदस्थ थे। वर्तमान मे ं10 शिक्षक पदस्थ हैं और 7 पद स्वीकृत किये गये है।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!