राज्य सेवा परीक्षा में 23वां रैंक प्राप्त प्रतीक धुरंधर ने कलेक्टर से की भेंट
कलेक्टर ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविश्य की कामना की
सहायक संचालक आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास का पद मिला
नारायणपुर, 16 मई 2023 – परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास के रूप में बस्तर संभाग के छोटेडोंगर, नारायणपुर ज़िले में अपनी सेवाएँ दे रहे श्री प्रतीक धुरंधर का चयन 11 मई 2023 को घोषित राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 23 वाँ रैंक प्राप्त हुआ है। श्री धुरंधर प्रोफेसर कॉलोनी, रायपुर निवासी है। श्री प्रतीक धुरंधर आज यहां कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर श्री अजीत वसन्त से भेंट की। कलेक्टर श्री वसन्त ने श्री प्रतीक धुरंधर को छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा में 23वां रैंक मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविश्य की कामना की। इस अवसर पर बातचीत के दौरान श्री प्रतीक धुरंधर ने बताया कि उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है। उन्होंने बताया कि प्रथम प्रयास में राज्य सेवा परीक्षा 2018 में 46वाँ रैंक प्राप्त कर परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग का पद प्राप्त हुआ। उसके पश्चात राज्य सेवा परीक्षा 2020 में 49वाँ रैंक प्राप्त कर मुख्य नगरपालिका अधिकारी का पद मिला। इस बार 23वाँ रैंक प्राप्त करके सहायक संचालक आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग का पद मिला है। वर्तमान में वह परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास के रूप में बस्तर संभाग के सुदूर इलाक़े छोटेडोंगर, नारायणपुर ज़िला में अपनी सेवाएँ दे रहे है।
श्री प्रतीक ने बताया कि पूर्व में उनका सपना भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनने का था, जिसके लिये उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एनडीए एवं सीडीएस की परीक्षा दी। हर बार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होकर एसएसबी के लिए जाते परंतु अंतिम पड़ाव में कांफ्रेंस आउट हो जाते थे। उस असफलता को उन्होंने ख़ुद पर हावी नहीं होने दिया और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गये। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता, बहन एवं गुरुजन को दिया है। उनके इस सफलता से पूरे परिवार में ख़ुशी की लहर है।