header ads
धर्मनारायणपुर

नारायणपुर में भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव पर हुए विविध आयोजन

नारायणपुर में भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव पर हुए विविध आयोजन

 

आदिगुरु, आदर्श ब्रह्मचारी,अतुल पराक्रमी, भगवान विष्णु के छठे अवतार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के गुरु अखंड ब्रह्माण्डनायक राजाधिराज भगवान श्री परशुराम जी के प्राकट्योत्सव अक्षय तृतीया के अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज नारायणपुर द्वारा स्थानीय सामाजिक भवन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सर्व ब्राह्मण समाज, नारायणपुर के अध्यक्ष आलोक कुमार झा ने बताया कि विगत कई दशकों से नारायणपुर में सर्व ब्राह्मण समाज नारायणपुर द्वारा भगवान परशुराम के प्राकट्योत्सव के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।

इस वर्ष इस पावन अवसर पर विप्र बंधुओ द्वारा भव्य श्री अखण्ड रामायण पाठ, सत्यनारायण कथा, हवन, भंडारा प्रसाद सहित शोभायात्रा का आयोजन किया गया इसमें सर्व ब्राह्मण समाज नारायणपुर सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. उन्होंने कहा भगवान परशुराम ने समाज को एक नई दिशा देकर जगत कल्याण के लिए कार्य किए।

सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने चित और चरित्र को मानव कल्याण में लगाना चाहिए।

 

भक्तिमय रहा वातावरण

 

भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की दो दिवसीय श्रृंखला में शुक्रवार 21 अप्रैल की सुबह अखंड रामायण का पाठ स्थापना पूजन के साथ प्रारंभ हुआ जोकि अगले दिन 22 अप्रैल को प्रातः भक्तिमय माहौल में समाप्त हुआ. अखंड रामायण पाठ के दौरान सर्व ब्राह्मण समाज नारायणपुर के लोगों द्वारा लगातार रामायण का पाठ किया गया. अखंड रामायण पाठ की समाप्ति के पश्चात सत्यनारायण भगवान की कथा तथा हवन किया गया जिसमें समाज के सैकड़ों विप्रजनों ने भाग लिया. विविध धार्मिक गतिविधियों के साथ-साथ दोपहर में सामाजिक भवन के पास, मुख्य मार्ग में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया.

 

 

जय जय परशुराम के जयकारों से गूंजा नारायणपुर

 

नारायणपुर में अक्षय तृतीया पर शुक्रवार-शनिवार को महर्षि जमदग्नि और माता रेणुका के पुत्र भगवान परशुराम के जन्म का उल्लास छाया रहा। भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर माथे पर तिलक लगाकर पारंपरिक वेशभूषा में सैकड़ों विप्र बंधु जय परशुराम का जयघोष लगाते एकजुट हुए। झांकी के माध्यम से आराध्य के शौर्य की गाथा कही। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर नारायणपुर जिला मुख्यालय में सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा शाम 5:00 बजे शुरु हुई और नगर भ्रमण पर निकली। यह शोभायात्रा सामाजिक भवन से प्रारंभ होकर जय स्तंभ चौक, गायत्री मंदिर, चांदनी चौक सोनपुर रोड से मेन रोड होते हुए सर्व ब्राह्मण समाज नारायणपुर के सामाजिक भवन में समाप्त हुई l शोभायात्रा में धार्मिक गीतों के साथ नाचते गाते हुए ब्राह्मण समाज के युवा हाथ में भगवा झंडा लेकर जय श्री राम जय परशुराम के नारे लगाते हुए चल रहे थे l शोभायात्रा में भगवान परशुराम की झांकी सजाई गई थी जो सजीव झांकी थी। रथ पर सवार यह झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही । झांकी के पीछे सर्व ब्राह्मण समाज के लोगों की लम्बी कतार थी जिसमें महिलाओं सहित बच्चे भी शामिल रहे l स्थानीय गुरूद्वारे में सिक्ख समाज द्वारा कमलजीत सिंह आहूजा के नेतृत्व में शोभायात्रा का स्वागत कर शीतल पेय पिलाया गया l

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!