नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारियों के समर्थन में पहुंचा भाजपा पार्षद दल
नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारियों के समर्थन में पहुंचा भाजपा पार्षद दल
नेता प्रतिपक्ष जैकी कश्यप के साथ भाजपा पार्षदों ने किया धरना का समर्थन
नारायणपुर- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय के समस्त प्लेसमेंट कर्मचारी अपने महासंघ के बैनर तले तीन दिवसीय तीन सूत्रीय मांगो को लेकर धरने पर बैठे हैं,जिसके समर्थन में आज नगर पालिका परिषद नारायणपुर के नेता प्रतिपक्ष जैकी कश्यप के नेतृत्व में भाजपा का पार्षद दल ने धरना स्थल पर जाकर उनकी सभी मांगों का समर्थन किया।जैकी कश्यप ने बताया की आंदोलनरत कर्मचारियों की ये सारी मांगे जायज है।प्रदेश सरकार ने सत्ता में आने से पहले अपने चुनावी घोषणा पत्र में दूर दृष्टि,पक्का इरादा,कांग्रेस करेगी पूरा वादा के बिंदु क्रमांक 11व 30 में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने, छटनी न करने तथा आउटसोर्सिंग को बंद करने को स्थान दिया था और दिनांक 11 फरवरी 2019 को एक कार्यक्रम में स्वयं कहा की इस वर्ष किसानों का और आने वाले साल में आप कर्मचारियों का होगा, पर आज चार साल बीतने के बाद भी इस पर कोई कड़ा निर्णय नही लिया। आज सारे कर्मचारी साथियो का समर्थन देने मैदान में उनके साथ है और प्रदेश सरकार को खुली चेतावनी है की इनकी मांगो को गंभीरता से ले वरना आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जवाबदारी शासन और प्रशासन की खुद की होगी। आज के कार्यक्रम में नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष जैकी कश्यप, पार्षद अनिता कोरेटी,रोशन गोलछा,प्रमिला प्रधान आदि शामिल थे।