header ads
अपराधछत्तीसगढ़नारायणपुर

Narayanpur : सोशल मीडिया में उल्टी-सीधी पोस्ट करने वाले व्यक्ति हो जाएं सावधान.. जाने क्या है पुलिस की चेतावनी,,

नारायणपुर पुलिस

समस्त सोशल साईड्स के ग्रुप एडमिन ध्यान रखे कि आपके ग्रुप का कोई भी सदस्य आपके ग्रुप में गलत खबर, विवादित पोस्ट, विवादित बाते, साम्प्रदायिक सौहार्द्र खराब करने, दो पक्षों में विवाद बढ़ाने, दो गुटों में विवाद बढ़ाने या किसी जातियों के मध्य वैमनस्यता फैलानें संबंधी कोई भी मैसेज, पोस्ट, चित्रण या विडियों फैलाता अथवा प्रसारित करता है, तो उस व्यक्ति को या ग्रुप के सदस्य को ग्रुप एडमिन उक्त बातों को प्रसारित करने के लिए मना करे, न माने तो उस व्यक्ति को तत्काल ग्रुप से हटा दे। साथ ही ऐसे पोस्ट करने वाले व्यक्तियों की जानकारी नारायणपुर पुलिस कन्ट्रोल रूम के व्हाट्सअप नम्बर 9479194299, 7646804693 एवं E- Mail sp-narayanpur.cg@gov.in में अनिवार्य रूप से सूचित करें। यदि ग्रुप एडमिन द्वारा उक्त जिम्मेदारी नहीं निभाई जाती है, तो ग्रुप एडमिन की भी पोस्ट के संबंध में जिम्मेदारी तय की जायेगी, उन पर भी विवादित पोस्ट को प्रसारित करने के संबंध में वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

 

यदि कोई भी व्यक्ति व्हाट्सअप, टूट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भ्रामक एवं असत्य खबरे पोस्ट / फारवर्ड / कमेंट एवं शेयर करता है जिससे लोक शांति पर प्रतिकूल प्रभाव हो, तो उस व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दण्ड विधान 1860 एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के अनुकूल प्रावधान के तहत् कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। अतएव सभी से अपील है, कि ऐसे असत्य व भ्रामक खबरों को पोस्ट/ शेयर /

 

फॉरवर्ड / कमेंट करने से बचें।

 

पुलिस अधीक्षक जिला नारायणपुर

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!