Narayanpur: प्लांटेशन बिट में नक्सलियों ने मचाया उत्पात,,, SP पुष्कर शर्मा ने कहा नक्सलियों के नाम से उपद्रवियों का कारनामा लग रहा हैं,, जांच की जा रही है ।
नारायणपुर- बेनूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर में एक बार फिर नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है। वन विभाग के प्लांटेशन बिट में तोडफ़ोड़ की। पूरी फेंसिंग बॉउंड्री तार को भी नुकसान पहुंचाया है। बेनूर वन परिक्षेत्र के नेतानार के पानीगांव में तोड़फोड़ किये हैं। मौके पर नक्सलियों ने पर्चा चस्पा किया और वन अमले को काम बंद करने की चेतावनी दी। साथ ही वन अमले के नाकेदार को दी जान से मारने की चेतावनी दी। इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
यह बेनूर थाना इलाके का मामला है। नक्सलियों द्वारा लगातार इस तरह के वारदात को अंजाम दिया जा रहा है।
घटना की पुष्टि करते हुए नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने कहा है।
वन विभाग के प्लांटेशन बिट में काफी तोड़फोड़ किया गया है पर यह तोड़फोड़ नक्सलियों के नहीं लग रहा हैं, मौके पर बरामद किया गया पर्चा भी फर्जी लग रहा है क्योंकि साधारण स्केच पेन से लिखा गया है यह पहली बार देखा जा रहा है घटना की बारीकी से जांच किया जा रहा है सबूत मिलने पर आरोपियों को कड़ी सजा दिया जाएगा।