छत्तीसगढ़
नक्सलियों ने बस्तर ट्रेवल्स की बस को लगाया आग,, सभी यात्री सुरक्षित,,
नारायणपुर और दंतेवाड़ा के बीच चलने वाली यात्री बस को आज घोटिया चौक (मालेवाही और बोदली सीआरपीएफ कैंप के बीच) में करीब 20-25 नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया.
यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
घटना स्थल के आसपास लगे कैंपों को अलर्ट कर दिया गया है।
दंतेवाड़ा एएसपी राम कुमार बर्मन ने की घटना की पुष्टि की है
नक्सली लगातार अपनी मौजूद की बताते हुए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं आज सुबह नारायणपुर से 7:30 बजे सुबह धौडाई से बारसूर होते हुए दंतेवाड़ा के लिए निकला हुआ था लगभग 9:30 नक्सलियों ने मालेवाही घोटिया चौक के पास उत्तर पूर्वी बस्तर डिवीजन नक्सलियों की कमेटी ने बस को रोककर पहले यात्रियों को बस से निकलने को कहा फिर पूरी बस को आग लगा दिया।