नारायणपुर के रिजुल देवांगन का छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ अण्डर-16 के प्लेट कंबाइंड टीम में हुआ चयन
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ आगामी खेल वर्ष 2023 के विजयमर्चेंट ट्रॉफी हेतु छत्तीसगढ़ अंडर-16 टीम की खोज आरंभ कर चुकी है प्रत्येक खिलाड़ियो को कठिन चयन प्रक्रिया से गुजरा जा रहा है इसी क्रम में सी॰एस॰सी॰एस ने 15 जनवरी से प्लेट ग्रुप की सभी टीमो का मैच करवाया था जिसमे नारायणपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए रिजुल देवांगन पिता अजय देवांगन ने उत्कृष्ट बेटिग का प्रदर्शन करते हुए प्लेट कंबाइंड टीम में जगह बनाई है रिजुल ने बस्तर के खिलाफ मैच में एक मुश्किल परिस्थिति में टीम के लिए एक शानदार पारी खेली जिससे टीम को अच्छी स्थिति में पहुँचने में मदद की और टूर्नामेंट के दूसरे मैच में जाँजगीर के ख़िलाफ रिजुल ने मैच विइनिंग इनिंग खेलते हुए पहली पारी में 56 और दूसरी पारी में नाबाद 62* रन की पारी खेली जिसकी मदद से नारायणपुर ने जाँजगीर को 8 विकेट से हराया था।
भले ही नारायणपुर की टीम फ़ाइनल तक ना पहुँच पाई हो परंतु सभी सेक्टरों को रिजुल देवांगन के जुझारू खेल ने प्रभावित किया और उन्होंने 1/04/2023 से होने वाले इलीट ग्रुप के मुक़ाबलो के लिए प्लेट कंबाइंड टीम में मिडिलऑडर को मज़बूती प्रदान करने के लिए रिजुल को अपनी टीम में लिया छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के रायपुर स्थित ग्राउंड में 24/03/2023 से सात दिवषी विशेष प्रशिक्षण कैम्प आयोजित किया गया है जिसके उपरांत एलिट ग्रुप की प्रतियोगिता आरंभ होगी रिजुल अभी केंद्रीय विद्यालय नारायणपुर में कक्षा 9वीं के छात्र है रिजुल बीते 4 वर्षों से क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रहे है रिजुल के सिलेक्शन से अबूझमाड़ के नाम से प्रसिद्ध नारायणपुर में ड्यूस क्रिकेट को लेकर रुचि निश्चित तौर पे आगे बढ़ेगी जिससे नारायणपुर भविष्य में न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि समूचे देश अनेक खिलाड़ी देने की तैयारी कर रहा है क्रिकेट जैसे खेल में चयन के लिए प्रतिस्पर्धा बाकी खेलों के मुकाबले काफी अधिक होती है इस वजह से इस सिलेक्शन काफ़ी महत्व दिया जा रहा है रिजुल अभी केवल 15 वर्ष के है और इनके लिए भविष्य में अपार सम्भावनाएँ नज़र आ रही है ज़िलाक्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री अशोक उषेंडी सचिव ने श्री कमलजीत सिह आहूजा एवं सुनील सिह राठौर जी ने रिजुल के खेल को सराहा और रिजुल देवांगन व उनके पूरे परिवार को बधाई एवम् आने वाली प्रतियोगिताओं में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाये दी है ।