करलखा में किसानों के खेत में हुआ ड्रोन का प्रदर्शन कृषि में ड्रोन का प्रयोग किसानों के लिए लाभ का सौदा
नारायणपुर, दिनांक-23 मार्च 2023 – ग्राम करलखा स्थित सामुदायिक फेंसिंग के अंदर चने की फसल में केविके नारायणपुर के माध्यम से ड्रोन तकनीकी प्रदर्शन योजनान्तर्गत कीटनाशक छिड़काव का प्रदर्शन किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत डीजीसीए प्रमाणित ड्रोन द्वारा ग्राम करलखा स्थित सामुदायिक फेंसिंग के अंदर फली बेधक प्रभावित चने की फसल में ड्रोन के माध्यम से कुल 25 एकड़ रकबे में कीटनाशक के छिड़काव का कृषकों के उपस्थिति में जीवंत प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन के दौरान करलखा समेत गुरिया, कोलियाभाटा, सुलेंगा व आस-पास के गाँव के किसान उपस्थित रहे। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. दिब्येंदु दास ने बताया कि कृषि में ड्रोन का प्रयोग किसानों के लिए लाभ का सौदा है, अनुकूल समय में इसके उपयोग से किसान भाई खड़ी फसलों में कीटनाशक, फफूंदनाशी एवं तरल घुलनशील उर्वरकों का छिड़काव कर सकते हैं। इसके उपयोग से समय श्रम एवं धन की बचत कर सकते हैं साथ ही साथ दवाओं के थोड़े से मात्रा से हम अधिक क्षेत्रफल में उपयोग कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि आज ग्राम देवगांव में कृषकों के खेत में इसका प्रदर्शन किया जायेगा।