महिला जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत नारायणपुर पुलिस द्वारा कृषि कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया गया
महिला जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत नारायणपुर पुलिस द्वारा कृषि कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया गया
नारायणपुर – पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा एवं हेमसागर सिदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के आदेशानुसार नारायणपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 18.03.2023 को “अभिव्यक्ति जागरूकता कार्यक्रम” एवं “हमर बेटी, हमर मान कार्यक्रम” के तहत महिला जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत शासकीय कृषि महाविद्यालय, केरलापाल-नारायणपुर में छात्र/छात्राओं को अभिव्यक्ति ऐप चलाने के तरीके और फायदे बताया गया तत्पश्चात उन्हें गुड टच एवं बैड टच तथा छेड़खानी से बचाव के तरीके सिखाया गया तथा महिलाओं और बच्चों से संबंधित विशेष क़ानून एवं साइबर अपराध आदि के बारे में जानकारी दिया गया। इसके साथ ही कॉलेज की छात्र छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस दौरान डीएसपी कुमारी उन्नति ठाकुर (मुख्यालय, नारायणपुर), निरीक्षक श्रीमती हेमलता नेताम, सहायक उप निरीक्षक वंदना चंद्राकर सहित अन्य महिला पुलिस जवान एवं कॉलेज के प्राचार्य, प्रोफ़ेसर एवं शैक्षणिक स्टाफ सहित लगभग 100 से अधिक छात्राएं उपस्थित रहे।