जेईई मेन्स तथा एडवान्स, नीट-यूजी परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतु रूचि की अभिव्यक्ति 23 मार्च तक आमंत्रित
नारायणपुर, 14 मार्च 2023 – कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जिले में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्र छात्राओं को जेईई मेन्स तथा एडवान्स, नीट-यूजी परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतु प्रतिश्ठित कोचिंग संथाओं अथवा योग्य कुशल तथा अनुभवी विशय विशेशज्ञों से 13 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे किन्तु वांछनीय योग्यता मे वृद्धि होने के कारण उक्त अभिव्यक्ति का आवेदन 23 मार्च तक बढ़ाया गया है। अतः इच्छुक आवेदकों द्वारा 23 मार्च शाम 5 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, कक्ष क्रमांक 74 में स्वयं उपस्थित होकर या ई-मेल आईडी जेईईनीट74एडग्रेडजीमेलडॉटकॉम अथवा स्पीड पोस्ट एवं रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है साथ ही इस संबध मे अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिले के वेबसाईट एवं जिला शिक्षा अधिकारी नारायणपुर कार्यालय से संपर्क कर सकते है।