भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 45 वीं बटालियन की नारायणपुर जिले में विगत कुछ समय से लगातार सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
इसी क्रम मैं दिनांक 11 फरवरी 2023 को श्री रोशन सिंह असवाल द्वितीय कमान 45 वी वाहिनी के मार्गदर्शन में कडेमेटा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायतों के अंदरूनी गांव टेटम बेचा कडेमेटा गांव के लगभग 39 ग्रामीणों को जरूरी उपयोग हेतु कम्युनिटी किचन के विविध बर्तनों का वितरण किया गया इस आयोजन के दौरान श्री सत्येंद्र नाथ मिश्रा असिस्टेंट कमांडेंट 45 वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने ग्रामीणों को संबोधित किया एवं देश के प्रति ग्रामीणों के कर्तव्यों के बारे में अवगत करवाया एवं भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ग्रामीणों की सुरक्षा के साथ-साथ सहायता एवं विकास हेतु सदैव तत्पर रहने हेतु आश्वस्त करवाया इससे पूर्व कडेमेटा सी ओ बी में दिनांक 6:03 2023 को भी 45 लाइन मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया मेडिकल कैंप के दौरान डॉ चारू के चिकित्सा अधिकारी ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया उन्हें साफ सफाई और स्वच्छ पेयजल का उपयोग करने का परामर्श दिया एवं आवश्यकतानुसार निशुल्क दवाएं भी वितरित की मेडिकल कैंप के दौरान बेचा कड़ेमेटा बुरगुम सालेहपाल कुदुरपारा टेटम तथा इरपुद के ग्रामीण लाभान्वित हुए सिविक एक्शन कैंप का ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर लाभ उठाया तथा सभी ग्रामीणों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के द्वारा किए जा रहे हैं लोकहीत कार्यक्रम की भरसक सराहना की गई इससे यह प्रतीत होता है कि वाहिनी नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ-साथ अन्य सामाजिक दायित्वों में भी बखूबी सहभागिता निभा रही है और अपने उत्तरदायित्व वाले क्षेत्र में मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करने के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों की मदद करने में सफल हुई है