header ads
नारायणपुररोजगार

अबुझमांड के युवा रोजगार की तलाश मे बंधक बनकर तमिलनाडू मे फंसे है स्थानीय विधायक चंदन कश्यप को अबुझमांड के युवाओ की चिंता नही: नरेंद्र नाग अध्यक्ष आप पार्टी

 

अबुझमांड के युवा रोजगार की तलाश मे बंधक बनकर तमिलनाडू मे फंसे है स्थानीय विधायक चंदन कश्यप को अबुझमांड के युवाओ की चिंता नही आम आदमी पार्टी अबुझमांड के मजदूरो की कुशल वापसी की मांग करती है -नरेन्द्र नाग जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर

स्थानीय बेरोजगारो के हक पर डाका डालने व नौकरी के नाम पर बिचौलियो के द्वारा मोटी रकम ऐठने के कारण व स्थानीय बेरोजगारो को महत्व ना देने के कारण बाहर प्रदेशो मे पलायन कर रहे स्थानीय बेरोजगार इसकी जिम्मेदार कौन विधायक बताये -नरेन्द्र नाग जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर

आज नरेन्द्र नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर तमिलनाडू मे बंधक बनाकर रखे अबुझमांड के 14मजदूरो का मामला को कलेक्टर को ज्ञापन वाटशाप के माध्यम से भेज कर मजदूरो की सकुशल वापसी की मांग रखी है साथ ही इस मामले मे विधायक चंदन कश्यप के ऊपर सीधा आरोप लगाया है कि विधायक अपने कार्यकाल मे बेरोजगारो की चिंता ना कर बेरोजगारो को पलायन होने विवश कर बाहर के मजदूरो को अबुझमांड के अंदर रोजगार उपलब्ध करा रहे है साथ ही ऐसी परिस्थिति निर्मित कर स्थानीय बेरोजगारो के हक पर डाका डलवाने का काम कर रहे है स्थानीय विधायक चंदन कश्यप स्थानीय लोगो को महत्व ना देकर केवल दिखावे मात्र का विकास कर रहे है आम आदमी पार्टी को तमिलनाडू मे बंधक बने 14मजदूरो ने अपना नाम व सम्पर्क नम्बर देकर सकुशल वापसी के लिये अपनी पीडा बताई आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने इनकी पीडा जिला के कलेक्टर श्रीमान अजित वसन्त से अवगत कर जल्द से जल्द मजदूरो की कुशल वापसी की मांग रखी है व नारायणपुर जिले के समस्त पलायन मजदूरो को सम्पर्क कर जितनी जल्दी हो सके वापस लाने का प्रयास जिला प्रशासन नारायणपुर करे

समय पर मजदूरो के परिवारो की चिंता दूर कर इन मजदूरो को स्थानीय स्तर पर रोजगार दे नारायणपुर जिले मे बाहरी बेरोजगारो को प्राथमिक ना देकर सबसे पहले स्थानीय बेरोजगारो को प्राथमिकता के साथ रोजगार देने का आग्रह किया ताकी बार बार पलायन करने की नौबत ना आये

आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर जिला प्रशासन नारायणपुर व राज्य सासन से मांग करती है कि अबुझमांड के मजदूरो के हालत को देखकर कुशलतापूर्वक वापसी कराये व नारायणपुर के स्थानीय बेरोजगारो को सरकारी नौकरी हो या मजदूरी सबसे पहले रोजगार देने का काम करे अबुझमांड के लोगो से ऐसी बार बार शिकायते मिलती रहती है कि नौकरी लगाने के नाम पर बिचौलिए मोटी रकम का खेल खेलकर इन्हे बाहर पलायन होने मजबूर करते है आम आदमी पार्टी बेरोजगारो के हक के लिये सड़क से लेकर विधायक कार्यालय घेराव तक का कार्यक्रम करने तैयार है

नरेन्द्र नाग ने आगे कहा की भूपेश बघेल के बेरोजगारी दर घटने की फर्जी आंकडे को याद दिलाते हुये कहां की आज अबुझमांड मे बेरोजगार परेशान है आज लाखो युवा पढ लिखकर नौकरी की आशा लिये जिले मे दर-दर की ठोकर खाकर विवश होकर दूसरे प्रदेशो मे पलायन कर रहे है ओर उसके विपरीत नारायणपुर जिले मे बाहरी लोगो को नौकरी का अवसर देकर नारायणपुर के विधायक से लेकर स्थानीय नेता स्थानीय बेरोजगारो के हक पर डाका डलवाने का काम कर स्थानीय बेरोजगारो के साथ खिलवाड करते है आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर स्थानीय बेरोजगारो के साथ मजाक नही सहेगी फर्जी आँकडे ना दिखाकर वास्तविक बेरोजगारो को रोजगार दिलाने का काम करे भूपेश बघेल सरकार नही तो आने वाले चुनाव मे बेरोजगारो की नाराजगी भूपेश बघेल को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने काफी है

दिल्ली बदलीस पंजाब बदलिस

अब बदलबो छत्तीसगढ 2023।

 

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!