क्रियात्मक अनुसन्धान एवम् दीक्षा एप कार्यशाला विषय पर शिक्षकों का हुआ जिलास्तरीय प्रशिक्षण
नारायणपुर, 02 मार्च 2023 – कार्यालय प्राचार्य जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान, नारायणपुर द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त संस्थान में दिनांक 27.02.2023 से 01.03.2023 तक तीन दिवसीय क्रियात्मक अनुसंधान एवं दीक्षा एप प्रशिक्षण आयोजित किया गया था| इस प्रशिक्षण में जिले के दोनों विकासखण्डों के विभिन्न विद्यालयों के कुल 69 शिक्षकों ने सहभागिता दी। प्रशिक्षण सत्र के प्रथम दिवस में अकादमिक सदस्यों द्वारा अनुसंधान एवं क्रियात्मक अनुसंधान के अर्थ, परिभाषा, उद्देश्य, सोपान, लाभ समस्या का चयन एवं प्रविधि की विस्तृत जानकारी प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रदान की गई। द्वितीय दिवस में समस्त प्रशिक्षु शिक्षकों को अलग-अलग 7 समुह में बाटकर प्रयोग हेतु एक एक समस्या का चयन कर क्रियात्मक अनुसंधान की प्रक्रिया पूर्ण कर प्रस्तुतिकरण के लिए निर्देशित किया गया। जिसमें प्रशिक्षु शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपनी प्रस्तुति दी। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में डिजिटल शिक्षा के अंतर्गत सुघ्घर पढ़वईया एवं दीक्षा एप की विस्तृत जानकारी प्रशिक्षु शिक्षकों को दी गई।
इस प्रशिक्षण सत्र का समापन प्राचार्य श्री जी. आर. मण्डावी एवं अकादमिक सदस्य श्री मनोज कुमार रनघाटी, श्री गिरीश कुमार भास्कर श्री संजीव मण्डल, श्रीमती निधि दीपक, श्री एन.पी. साहु, श्री दिनेश सिंह चौहान एवं प्रशिक्षु शिक्षकों की उपस्थिति में किया गया।