शिवि डेवलपमेंट सोसायटी नारायणपुर द्वारा पोटाकेबीन देवगांव में कार्यक्रम अयोजन कर बाल अधिकार व बाल संरक्षण पर दिया गया जानकारी
नारायणपुर – शिवि डेवलपमेंट सोसाइटी नारायणपुर द्वारा आज दिनांक 20 फरवरी 2023 को पोटा केबिन देवगांव में स्कूली छात्र छात्राओं को बाल अधिकार लिंगभेद, जाति भेदभाव, बाल विवाह, भिक्षावृत्ति, बाल मजदूरी, बाल श्रम एवं बाल संरक्षण आदि के बारे में जानकारी दिया गया। आपको बता दें कि शिवि डेवलपमेंट सोसाइटी का गठन वर्ष 1995 में हुआ था और वह अपने स्थापना काल से ही बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में अग्रणी रूप से कार्य कर रहा है, वह हमेशा से ही वंचित वर्गों, खासतौर पर बच्चों व महिलाओं की क्षमताओं का संवर्धन कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने हेतु प्रयासरत है। इसी तारतम्य में आज शिवि डेवलपमेंट सोसायटी नारायणपुर ने पोटाकेबिन देवगांव में बच्चों को बाल अधिकार व कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिए जैसे चाइल्ड लाइन 1098, सखी वन स्टॉप सेंटर की जानकारी दी गई। वहीं कार्यक्रम में शिवि डेवलपमेंट सोसायटी कांकेर से सहायक प्रोग्रामर भामिनी साहू ने टोनही प्रताड़ना, लिंग भेद, भ्रूण हत्या एवं सही स्पर्श व गलत स्पर्श की जानकारी देते हुए माहवारी स्वच्छता व कई घरेलू मुद्दों जैसे मारपीट आदि के बारे में भी जानकारी दिया।
इस दौरान प्राचार्य शशिकला पटेल, शिक्षिका उषा देवांगन, नंदिनी साहू, अंजू पैकरा,संतोष मंडावी, जुन्नू दुग्गा, सुखलाल पद्दा एवं शिवि डेवलपमेंट सोसायटी सहायक प्रोग्रामर भामिनी साहू, गीतांजलि ठाकुर एवं सभी स्कूली छात्र छात्राएं व शिक्षकगण मौजूद रहे।