नव आरक्षक ड्यूटी से लौटकर देखा पत्नी सो रही थी, जिसके बाद पति पत्नी के बीच मारपीट से पत्नी की मौत ।
नारायणपुर – पुलिस लाइन में पदस्थ नव आरक्षक ड्यूटी से शाम को लौट कर देखा तो पत्नी गहरी नींद में सो रही थी । जिसे देखकर जवान आग बबूला हो गया और पत्नी के साथ गाली गलौज करना चालू किया जिस बीच जवान ने अपनी पत्नी को पहले दो थप्पड़ मारा विवाद आगे बढ़ गया और दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा में पति ने लात गुसो से अपनी पत्नी को वार किया , जिस वार से पत्नी की मौत हो गई ।
आरोपी नव आरक्षक जयराम कोर्राम ने पुलिस को जुर्म कबूल करते हुए बताया है की उसकी पत्नी मनकी कोर्राम शाम 6 बजे ड्यूटी से लौटकर देखा तो सो रही थी घर का काम नही की थी जिसे देख कर नाराज होकर जयराम कोर्राम ने गाली दिया और दो थप्पड़ मारा जहा से दोनो के बीच लड़ाई शुरू हुई और जयराम ने गुस्से में आकर पत्नी को ताबड़ तोड़ लात घुसो से मारा जिसके बाद पत्नी की बिस्तर में ही मौत हो गया ।