एनएसयूआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच कॉलेज कैंपस में झड़प के वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल :एसपी पुष्कर शर्मा ने कहा सभी वीडियो को चेक किया जा रहा है आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
नारायणपुर- शासकीय आत्मानंद महाविद्यालय में 3 फरवरी को करीब 2 बजे अपने आप को सतवंत ठाकुर बता रहा था, छात्रों का कहना है बीएससी अंतिम वर्ष की कक्षा में घुस गया और छात्राओं से अनर्गल चर्चा करने लगा ,अपना मोबाइल निकाल कर किसी छात्रा की फोटो दिखाकर कक्षा में पूछने लगा की तुम इसे जानते हो इस प्रकार की चर्चा से छात्रा डरकर प्राचार्य के पास भागी जिसके बाद उसे महाविद्यालय कैंपस से भगाया गया, इस घटना को देख कर कक्षा के लगभग 60 विद्यार्थियो ने विरुद्ध आवेदन दिया जब इस घटना को लेकर एबीवीपी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता महाविद्यालय में व्यक्ति के प्रति एफआईआर करने की मांग कों लेकर जब प्राचार्य से अवगत कराने गए , जिसके बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कॉलेज में आना हुआ जिसमे एनएसयूआई अध्यक्ष के साथ साथी कार्यकर्ताओं ने प्रिंसिपल के केबिन में ही हल्ला गुल्ला चालू हो गया, जिस बात से नाराज होकर प्रिंसिपल ने बाहर निकलने की बात कहा दोनों विद्यार्थी समूह ऑफिस से बाहर निकाल के छोड़ दिया गया ।
नारायणपुर एसपी
पुष्कर शर्मा ने वीडियोग्राफी पूरी चेक करके कार्यवाही करने की बात कही है।
एडिशनल एसपी
हेमराज सिदार घटना की संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहां है की एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं जिसमें एनएसयूआई के लोगों का नाम मारपीट करने का आरोप लगाया है पुलिस वीडियो फुटेज और गवाहों से बात कर रही है आरोपियों पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री
केदार कश्यप ने घटना की निंदा करते हुए कहां है यहां पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी बात नहीं है, विद्यार्थियों के साथ मारपीट करना अपराध है जिसका विरोध हम पुरजोर करते हैं और कड़ी कार्यवाही की मांग करेंगे।