मौत के मुंह से बाल -बाल बचे यात्री, यात्री बस को ट्रक ने मारी टक्कर,
डिजिटल डेस्क नारायणपुर । ओरछा से नारायणपुर आ रही बस्तर यात्री की बस उस समय बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई, जब झाराघाटी के बाईपास से एक ट्रक के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी। बस में तीन दर्जन से अधिक यात्री सवार थे। इस हादसे में आधा दर्जन यात्री को आंशिक चोट आई है। इस मामले में पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।
ये है मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर ट्रेवल्स की बस क्रमांक CG 21 F 0928 गुरुवार को सुबह तकरीबन 6 बजे ओरछा से यात्रियों को लेकर नारायणपुर आ रही थी। बस झारा घाटी बाईपास खड़ी ढाल में चालक यात्रियों को लेकर आ रहा था,
तभी सामने से आ रहे स्पीड ट्रक क्रमांक सीजी 08 एएस 6411 चालक ने गाड़ी न्यूटन करके खड़ी ढाल में डीजल बचाने के लिए लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बस को ठोकर मार दिया। बस में ठोकर लगते ही चीख-पुकार मच गई। यात्री जोर-जोर से चिल्लाने लगे। आनन-फानन सभी यात्रीयों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला गया।