स्काउट गाइड के छात्राओ ने वाहन चालकों को समझाएं ट्रैफिक के नियम
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त एवम संसदीय सचिव विधायक माननीय श्री विनोद सेवनलाल चन्द्राकर जी व राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी जी के निर्देशन व जिला मुख्य आयुक्त श्री रजनू नेताम जी, जिला शिक्षा अधिकारी व जिला आयुक्त श्री राजेन्द्र झा जी के मार्गदर्शन में 14 जनवरी से 20 जनवरी तक लक्ष्मी निषाद के नेतृत्व में जिला संघ नारायणपुर के स्काउट गाइड के छात्राओ द्वारा यातायात कार्यक्रम के चलते सुबह से ही यातायात प्रभारी शंकर मंडावी (यातयात पुलिस अधिकारी) के द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान गाइड के छात्राओ ने दोपहिया वाहन चालकों व राहगीरों को सड़क सुरक्षा के बारे में व यातायात नियम बताए।
स्काउट गाइड के छात्राओ ने चेकिंग अभियान भी चलाया और चारपहिया वाहनों को सीट बेल्ट पहनने की जानकारी दी । आगे वाहन चालकों को जानकारी दी कि अपना वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग से बचें। दोपहिया वाहनों में दो से अधिक लोग न बैठे, शराब के नशे में वाहन न चलाएं। लोगों को यातायात के नियम बताए। एड़का चौक पर पहुंचकर वाहन चालकों को जागरूक किया। ट्रैफिक कंट्रोल किया। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से खुद की जान के साथ दूसरों की जान भी खतरे में पड़ सकती है। इसलिए यातायात के नियमों का पालन करें। खुद सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखे। सड़क पर वाहन चलाते समय शीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करें। इसके बाद स्काउट गाइड के छात्राए जयस्तंभ चौक पर पहुंचे। यहां उन्होंने ट्रैफिक कंट्रोल किया।
उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी किरण सिंह ठाकुर ( जिला सगंठन आयुक्त, गाइड) ने दी।