क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए झारा टीआई ने गांव के गायता, पुजारी, और प्रभावशाली व्यक्तियों को बैठक लेकर शांति कायम रखने की बात कही हैं।
नारायणपुर के थाना झाराघाटी में पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में ग्राम कोंगेरा झारा कोसलनार के गयता पुजारी सिरहा गुनिया पटेल मांझी का मीटिंग लेकर गांव में शांति व्यवस्था बनाने की बार-बार अपील कर रही है, तहसीलदार छोटेडोंगर के उपस्थिति में शपथ लिया गया गांव के गायता , पुजारी, सिरहा गुनिया माझी, की ज्वालन समस्या के निराकरण संबंधित तहसीलदार को अवगत कराया गया नारायणपुर पुलिस अंदरूनी गावों में शांति व्यवस्था बनाने लगातार प्रसरत है ।