स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके विचारों पर आधारित नाटक “प्रबुद्ध भारत” की प्रस्तुति


रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस 2023 एवं आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 12 जनवरी एवं 14 जनवरी 2023 के सांध्यकालीन कार्यक्रम में आश्रम के कक्षा 6वी से 9वी के 70 बालकों द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके विचारों पर आधारित नाटक “प्रबुद्ध भारत” की प्रस्तुति दी। 14 जनवरी दिन शनिवार के सांध्यकालीन कार्यक्रम में नाटक के साथ बालिकाओं द्वारा “छत्तीसगढ़ दर्शन” नृत्य की भी प्रस्तुति दी गई।

उक्त कार्यक्रम देखने के लिए नारायणपुर के विभिन्न विद्यालयों से 750 बालक-बालिकायें शामिल हुए एवं साथ ही आश्रम में अध्ययनरत करीब 1100 बच्चे एवं आई टी आई के 200 बच्चे भी शामिल हुए। कुल मिलाकर 2000 बच्चे एवं करीब 200 कर्मचारिवृन्द एवं अतिथि कार्यक्रम का आनंद उठाया। कलकत्ता के मशहूर नाटक कंपनी “थिएटर शाइन” के निर्देशक श्री अभिजीत बंद्योपाध्याय और उनके साथियों ने यह नाटक की तैयारी बच्चों से करवाया। कार्यक्रम के अंत में आश्रम के सचिव महाराज ने इन निर्देशकों को सम्मानित किया। सचिव महाराज ने बच्चों को संबोधित करते कहा – आज हमें अगर जीवन में सफलता प्राप्त करना हो तो स्वामी विवेकानंद के विचार को समझना और उसे अपने जीवन में आत्मसात करना बहुत जरूरी है।



