बीएसपी गोद ग्राम खड़कागावँ के आश्रित ग्राम खैराभाट की ग्रामसभा ने किया जल, जंगल, जमीन पर सम्पूर्ण दावा-
नारायणपुर के ग्राम खैराभाट की ग्रामसभा ने अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी( वन अधिकारों की मान्यता ) अधिनियम 2006 एवं 2008 संसोधन नियम 2012 के 12(क) (1)के तहत संकल्प 24.01.2022 के तहत प्रारुप “ख” एवं प्रारूप “ग” के माध्यम से गाँव के सम्पूर्ण जल, जंगल, जमीन पर सामुदायिक अधिकार एवं सामुदायिक वन संसाधन का अधिकार के तहत दावा कर पारंपरिक नेंग नीति, जल, जंगल, जमीन का संरक्षक और संवर्धन करने हेतु 43.4 हेक्टेयरभूमि को मालिकाना हक के लिए सम्पूर्ण दावा दस्तावेज के साथ 28.12.2022 को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जितेन्द्र कुमार कुर्रे (एस. डी. एम.)जिला नारायणपुर अध्य्क्ष उपखण्ड स्तरीय वन अधिकार समिति नारायणपुर को सम्पूर्ण दावा दस्तावेज सौंपा हैं ।
जिसमें ग्राम खैराभाट वन अधिकार समिति के अध्य्क्ष रामधर मातलाम एवं सचिव श्यामसिंह कुमेटी साथ ही ग्रामीण जैतराम दुग्गा ,जागेशवर उसेंडी ,सोमनाथ उसेंडी आदि रहे।