कलेक्टर ने ओरछा मुख्यालय में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का लिया जायजा, सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के दिये निर्देश
नारायणपुर, 28 दिसम्बर 2022- कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने नारायणपुर जिले के विकासखंड ओरछा मुख्यालय में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया, इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री सदानन्द कुमार उपस्थित रहे। कलेक्टर आज सवेरे विकासखंड ओरछा पहुंचे, जहां उन्होंने निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, निर्माणाधीन बालक-बालिका छात्रावास भवन, तहसील कार्यालय, जी.ए.डी. कॉलोनी आदि के निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की गुणवत्ता भी देखी। उन्होंने निर्माण कार्याे को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों की संख्या में भी वृद्वि करने कहा ताकि निर्माण कार्याे को तेजी से पूरा कर सकें।