अटल जी की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हे नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “मन की बात” को सुना
नारायणपुर-आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती पर भाजपा नारायणपुर के द्वारा जिले के जगदीशमंदीर वार्ड, कुम्हारपारा, मुरियापारा, तहसीलपारा, नयापारा, ओरछा, दण्डवन, बिंजली, बाकुलबाही, दुगाबेंगाल, बेनूर, धौडाई, छोटेडोंगर गढ़बेंगाल, कोलियारी, रेमावंड सहित अन्य बूथों मे भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उन्हें नमन करते हुये अपनी श्रधान्जलि अर्पित की व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन बात को सुना ।वही वक्ताओं ने अपने सम्बोधन मे उन्हे भारतीय राजनीती का शिखर पुरुष कहते हुये कहा की श्रदेय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को हुआ, 2014 से वाजपेयी जी की जयंती को हर साल सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है,वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री होने के अलावा हिंदी कवि, पत्रकार और प्रखर वक्ता भी थे।वह जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे।
भारत के राजनीतिक इतिहास में अटल बिहारी वाजपेयी एक कुशल राजनीतिज्ञ, प्रशासक, भाषाविद, कवि, पत्रकार और लेखक की पहचान रखते थे,यह राजनीति में उदारवाद और समता एवं समानता के समर्थक माने जाते थे। वही इस दौरान सभी कार्यकर्ताओ ने उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।तत्पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम, बृजमोहन देवांगन,गौतम गोलछा,नारायण मरकाम,रतन दुबे,संजय नंदी,जयप्रकाश शर्मा,संदीप झा,मरण शील, रतन सलाम,जगन्नाथ यादव, प्रभुनाथ देवांगन,संजय तिवारी, संतनाथ उसेंडी,बिन्देश महावीर,जैकी कश्यप, अभिषेक झा,पंकज जैन,रोशन गोलछा,प्रेमनाथ उसेंडी,राहुल पटेल,संतोष नुरेटी,समधू दादा,माहगू पांडे, विशु दत्ता,बिट्टू अंगीरा,दीपक, भुजबल सूर्यवंशी,दिपेन्द्र भोयर,प्रमिला प्रधान, भगवती हलदार,रानो पोटाई,रामबती देवांगनअन्य कार्यकर्ता मौजूद थे