नारायणपुर: मतांतरण को लेकर जिले में लगातार एक माहौल बना हुवा है। जिसमे आदिवासी रीती रिवाज को मानने वाले ग्रामीण लगातार मतांतरित समुदाय का विरोध कर रहे हैं और वापस आदिवासी रीती नीति अपना कर नार व्यवस्था मानने मतांतरित परिवारों से आग्रह भी कर रहे हैं। जिस वजह से कई परिवारों ने वापस आदिवासी रीती नीति को स्वीकार कर नार व्यवस्था को अपनाया है। वही दूसरा पहलू मतांतरित समुदाय का है जो आदिवासी ग्रामीणों पर मार पीट व गांव से बाहर निकलें का आरोप लगा कर सैकड़ों की संख्या में बीते 19 दिसंबर को क्लेक्ट्रेट परिसर के सामने धरना प्रदर्शन कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग करता दिखा था। जिसके बाद आज नारायणपुर जिला पंचायत ceo देवेस कुमार ध्रुव के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमे नारायणपुर जिले भर के ग्रामों से आए गयता, पटेल, पुजारी, और कोटवार से चर्चा कर ग्रामों में आपसी सौहार्द बनाए रखने और शान्ति पूर्ण तरीके से गांव में रहने हेतु आग्रह किया गया है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ देवेश कुमार ध्रुव, अतिरिक पुलिस अधीक्षक नारायणपुर हेमसागर सिदार, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार आदि प्रशासनिक अधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में गायंता,पटेल, माझी, कोटवार, पुजारी, सहित परगना के पदाधिकारी मौजूद रहे हैं।
Bindesh Patra
युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।