संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में जिले के प्रतिभागियों ने लिया हिस्स
खो-खो, पिट्ठूल में प्राप्त किया प्रथम स्थान
नारायणपुर, 9 दिसम्बर 2022- संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 07 से 09 दिसंबर, 2022 तक लालबाग मैदान, जगदलपुर में आयोजित किया गया, जिसमें जिला नारायणपुर को कुल 205 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिला नारायणपुर से खो-खो, कबड्डी, पिट्ठूल, संखली, 100 मीं. दौड़, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, रस्साकसी, गिल्ली डंडा, लम्बीकूद, बांटी, लंगड़ी दौड़ के प्रतिभागी भाग लिये। जिसमें से खो-खो में पुरूष 18 वर्ष आयु वर्ग प्रथम, पिट्ठूल में पुरूष 18 से 40 आयु वर्ग प्रथम, खो-खो में महिला 18 वर्ष आयुवर्ग द्वितीय, संखली महिला वर्ग द्वितीय, संखली में पुरूष वर्ग 18 से 40 वर्ष द्वितीय, 100 मी. दौड़ दुलारी एवं सूर्यनारायण द्वितीय, फुगड़ी में आकेश ध्रुव द्वितीय एवं गेड़ी दौड़ में सोमबती दुग्गा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।