जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन सम्पन्न
जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन सम्पन्न
नारायणपुर, 2 दिसम्बर 2022- प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से युवा महोत्सव का आयोजन जा रहा है। इसी तारम्य कलेक्टर श्री ऋतुुराज रघुवंशी के मार्गदर्शन में 2 दिसम्बर, 2022 को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन नारायणपुर के इंडोर स्टेडियम माहका में किया गया, जिसमें विकासखण्ड नारायणपुर एवं ओरछा से विकासखण्ड स्तर विजेता प्रतिभागी दोनों आयु वर्गों में 15 से 40 एवं 40 से अधिक आयुवर्ग में सम्मिलित हुए। इस आयोजन में लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, तबला वादन, हारमोनियम वादन, गिटार वादन, भरतनाट्यम, कत्थक, वक्तृत्व कला (तात्कालिक भाषण) इसके साथ ही सुआ, करमा नाचा, बस्तरिहा लोकनृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़, पारम्परिक वेशभूषा (विविध वेषभूषा), प्रतियोगिता फूड फेस्टिवल, वाद-विवाद (तात्कालिक एवं समसामयिक विषयक), क्विज, निबंध, कबड्डी, खो-खो के खिलाड़ी सम्मलित हुए। विभिन्न विधाओं में शासन के द्वारा तय मापदण्ड के आधार पर प्रतिभागियों ने अपना कौशल का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में अबूझमाड़ विकास अभिकरण अध्यक्ष स्वयं स्थानीय वेशभूशा में सुसज्जित होकर 40 वर्श से अधिक आयु वर्ग की प्रतियोगिता में प्रतिभागी के रूप में शामिल हुई।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्रीमती श्यामबती नेताम, अध्यक्ष, जिला पंचायत, नारायणपुर अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद् नारायणपुर के साथ श्रीमती कमली लेकाम, अध्यक्ष, अबुझामाड़ विकास अभिकरण ने विकासखण्ड ओरछा के प्रतिनिधित्व के रूप में पारंपरिक वेशभूषा के 40 से अधिक आयुवर्ग में सहभागिता प्रदान किया। इनके साथ में श्री अजय देशमुख सांसद प्रतिनिधि, श्री अमित भद्र जिला समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब, श्री शिव कुमार पाण्डे वरिष्ट अधिवत्ता एवं प्रसिद्व साहित्यकार के साथ ही अन्य गणमान्य उपस्थित रहें।
जिला स्तरीय युवा महोत्सव में कबड्डी बालक वर्ग में क्रीड़ा परिसर नारायणपुर प्रथम एवं बोरावण्ड द्वितीय रहें। बालिका वर्ग कबड्डी में प्रथम कस्तुरबा गांधी विद्यालय सुलेंगा एवं द्वितीय पी.जी. कॉलेज, नारायणपुर तथा खो-खो बालक वर्ग में प्रथम क्रीड़ा परिसर नारायणपुर, द्वितीय ओरछा रहें वही बालिका वर्ग में प्रथम कस्तुरबा गांधी विद्यालय सुलेंगा एवं द्वितीय पी.जी. कॉलेज, नारायणपुर रहें। पारंपरिक वेशभूषा 15 से 40 आयुवर्ग में रमसू पेाटाई प्रथम रहे वही 40 से अधिक में श्री संगीता ध्रुव, नारायणपुर, लोकगीत में पुजा एवं साथी नारायणपुर प्रथम, करमा नृत्य में योगिता एवं साथी आत्मानंद बखरूपारा प्रथम, बस्तरिहा नृत्य में नयानार प्रथम, क्वीज में पवन पोटाई प्रथम, कत्थक में कावेरी यादव प्रथम, बांसुरी वादन में सुरेश कुमार सिन्हा प्रथम, गिटार में अंकित जैन प्रथम, रॉक बैड में मिलिन्द एवं साथी प्रथम, लोकनृृत्य में प्रमिला एवं साथी ओरछा प्रथम, सुआ नृत्य में लखेश्वरी नेताम एवं साथी प्रथम, फूगड़ी में वेदिका दुग्गा प्रथम, सुआनृत्य 40 से अधिक बजन्ती एवं साथी प्रथम, निबंध में तृप्ति साहू प्रथम, चित्रकला में प्रियंका मंडावी प्रथम, भरतनाट्यम में स्वीटी मंडावी प्रथम, फुड फेस्टिवल 15 से 40 आयुवर्ग में नाजिया एवं साथी प्रथम तथा 40 से अधिक आयुवर्ग में संगीत ध्रुव एवं साथी प्रथम रहें। आयोजन में विभिन्न स्कूल, कॉलेज एवं छात्रावास के छात्र-छात्राएं, ग्रामीण जन सहभागी रहें। आयोजन के सम्पन्न कराने में खेल अनुदेशकों तथा शिक्षकों का विषेष सहयोग रहा। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी इस माह होने वाले संभाग स्तरीय युवा महोत्सव जगदलपुर में भाग लेंगें।