33 वर्ष पुलिस विभाग में सेवा देने के बाद रिटायर हुए एएसआई श्री राजाराम नागवंशी; उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित करते हुए आईपीएस सदानंद कुमार ने दी विदाई
Narayanpur- आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) ने सहायक उप निरीक्षक श्री राजाराम नागवंशी को पुलिस विभाग में अपनी सेवा पूर्ण कर रिटायरमेंट होने पर उनके कर्तव्यनिष्ठा एवं उत्कृष्ठ सेवा का सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सहायक उप निरीक्षक श्री राजाराम नागवंशी ग्राम छोटा-नारायणपुर, थाना भानुप्रतापपुर, जिला कांकेर (छग) के निवासी हैं, जो दिनाँक 01-02-1989 को जिला पुलिस बल, जगदलपुर में आरक्षक (जीडी) के पद पर नियुक्त होकर जिला जगदलपुर में सेवा दिये इसके पश्चात दिनाँक 26-01-2001 को स्थानांतरण पर जिला नारायणपुर में आमद आये। श्री नगवंशी पुलिस विभाग में कुल 33 वर्ष 09 माह 29 दिवस तक निरंतर उत्कृष्ट सेवा देने के पश्चात् आज दिनाँक 30.11.2022 को सेवानिवृत्त हुए हैं।
विदाई समारोह के दौरान श्री हेमसागर सिदार (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर), आरआई श्री दीपक साव, निरीक्षक श्री नरेश देशमुख, निरीक्षक श्रीमती हेमलता, अकाउंटेंट श्री मुरली रावटे, स्टेनो श्री संतोष देहरी, सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी एवं श्रीमती नागवंशी व उनके पुत्र/पुत्रियाँ उपस्थित रहे।