दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
अपराध क्रमांक-183/2022
धारा- 363,366(A),376(2)(ढ),376(3) भा द वी एवम 4,6 पोक्सो एक्ट
आरोपी–पवन साहू पिता बैसाखू साहू उम्र 22 साल निवासी कड़े नार खड़ियापारा जिला नारायणपुर
थाना नारायणपुर में दिनांक 16/11/2022 को प्रार्थिया के द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी बड़ी पुत्री उम्र 13 वर्ष की को अपनी बड़ी मम्मी पापा के साथ में रहकर पढ़ाई कर रही थी, जो दिनांक 13/11/2022 के 3/30 बजे से घर पर नहीं है आसपास में पता तलाश किए पता नही चलने पर उसके माता पिता को घर में फोन से सूचना देने पर उसके माता पिता के द्वारा आसपास में पता तलाश किए दोस्त यार के घर में पता किए कोई पता नहीं चलने पर थाना नारायणपुर में दिनांक 16/11/2022 को अपनी नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने संबंधी रिपोर्ट करने पर अपराध क्रमांक 183/2022 धारा 363 भा द वी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, मामले में कायमी उपरांत तत्काल सूचना पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री सदानंद कुमार को दी गई मामले की गंभीरता को तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस कप्तान श्री सदानंद कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री पुष्कर शर्मा एवम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नारायणपुर श्री लौकेश बंसल के मार्गदर्शन में पृथक पृथक टीम का गठन कर गुम बालिका का पता तलाश आसपास क्षेत्रों में किया गया तथा सी सी टी वी फुटेज खंगाला गया एवम टेक्निकल सहायता साइबर सेल की मदद से प्राप्त किया गया गया गुम बालिका की सूचना ग्राम कड़ेनार में होने की सूचना मुखबिर से प्राप्त होने पर तत्काल टीम रवाना कर आरोपी पवन साहू पिता बैशाखू साहू के कब्जे से बरामद कर दस्तयाब किया गया बाद पीड़िता से पूछताछ करने पर उसके साथ जबरन बलात्कार करना बताने पर आरोपी को आज दिनांक 19/11/2022 को गिरफ्तार कर प्रकरण में धारा 366(A),376(2)(ढ),376(3) भा द वी एवम 4,6 पोक्सो एक्ट का इजाफा कर माननीय विशेष न्यायालय कोंडागांव में पेश कर रिमांड पर भेजा गया
उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी टी एस नवरंग,निरीक्षक हेमलता नेताम,उप निरीक्षक विकास देशमुख, उप निरीक्षक सी आर नुरेती, सहायक उप निरीक्षक जयलाल, सहायक उप निरीक्षक रूमन्त देवांगन,प्रधान आरक्षक सुजीत देवनाथ आरक्षक गंगा राम पोटाई, महिला आरक्षक सावित्री भगत का विशेष योगदान रहा