मैं भी इंदिरा आयरन लेडी अवार्ड 2022 सम्मान समारोह कार्यक्रम 19 नवंबर को
जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित
राजीव युवा मितान क्लब के प्रदेश समन्वयक छग के युवा विधायक श्री देवेन्द्र यादव होंगे शामिल
नारायणपुर – देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी के जयंती के अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब नारायणपुर के द्वारा जिला स्तरीय इंदिरा गांधी आयरन लेडी अवार्ड का आयोजन 19 नवंबर को किया जा रहा है जिसमें जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को चिन्हांकित कर राजीव युवा मितान क्लब द्वारा सम्मान किया जायेगा।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश समन्वयक युवा विधायक श्री देवेन्द्र यादव जी, दंतेवाड़ा महिला विधायक श्रीमती देवती कर्मा जी, स्थानीय विधायक श्री चंदन कश्यप जी , सुलोचना कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति नेताम, नगर पालिक अध्यक्ष श्रीमति मांझी जी सहित अन्य नेता होंगे।
जिला समन्वयक श्री अमित भद्र जी द्वारा कार्यक्रम के लिए सभी तैयारी शुरू कर दिया गया है।
प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी सम्मान समारोह का ये दूसरा साल है, यह कार्यक्रम राजीव युवा मितान क्लब नारायणपुर द्वारा आयोजित की जा रही है।
मैं भी इंदिरा कार्यकम जरूरी क्यों –
इंदिरा गांधी एक अजीम शख्यियत थीं। उनके भीतर गजब की राजनीतिक दूरदर्शिता थी। लालबहादुर शास्त्री के बाद प्रधानमंत्री बनीं इंदिरा को शुरू में ‘गूंगी गुड़िया’ की उपाधि दी गई थी, लेकिन 1966 से 1977 और 1980 से 1984 के दौरान प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा ने अपने साहसी फैसलों के कारण साबित कर दिया कि वे एक बुलंद शख्यिसत की मालिक हैं।
इंदिरा गांधी ने परिणामों की परवाह किए बिना कई बार ऐसे साहसी फैसले लिए, जिनका पूरे देश को लाभ मिला और उनके कुछ ऐसे भी निर्णय रहे जिनका उन्हें राजनीतिक खामियाजा भुगतना पड़ा लेकिन उनके प्रशंसक और विरोधी, सभी यह मानते हैं कि वे कभी फैसले लेने में पीछे नहीं रहती थीं। जनता की नब्ज समझने की उनमें विलक्षण क्षमता थी।
राजीव युवा मितान क्लब के जिला संयोजक अमित भद्र ने बताया की 19 नवंबर को आयोजित जिला स्तरीय इंदिरा गांधी आयरन लेडी अवार्ड में राजीव युवा मितान क्लब के प्रदेश समन्वयक भिलाई विधायक श्री देवेन्द्र यादव के साथ दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा विधायक श्री चंदन कश्यप जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामाबाती राजनु नेताम नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी के साथ अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे