जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का होगा भव्य आयोजन- कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी
मुख्य अतिथि होंगे छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चन्दन कश्यप
विभागीय प्रदर्शनियों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
हेल्थ कैम्प सहित राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड भी बनाया जाएगा
नारायणपुर, 27 अक्टूबर 2022/ छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस एक नवंबर को जिला मुख्यालय नारायणपुर में एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राज्योत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम नारायणपुर शहर के बालक उच्चतर माध्यमिक परिसर स्थित खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक श्री चन्दन कश्यप होंगे। एक दिवसीय कार्यक्रम में शासकीय विभागों की प्रदर्शनियों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आज विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम को भव्य रूप के बनाने के निर्देश दिए और अधिकारियों को आवश्यक जिम्मेदारी सौंपी है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर प्रदीप वैद्य, डिप्टी कलेक्टर सुमित बघेल, डीएसपी उन्नति ठाकुर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग संजय चंदेल के अलावा जिला स्तरिय अधिकारी उपस्थित थे।
सीमार्ट एवं श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर के स्टाल कार्यक्रम में भी खोले-कलेक्टर
कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने राज्योत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना सीमार्ट और श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर के भी स्टाल लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना सीमार्ट और श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर का स्टाल कार्यक्रम स्थल में लगाये और इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को सौपी जिम्मेदारी
कलेक्टर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को जिम्मेदारी सौंपी है। कलेक्टर ने एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान शासकीय योजनाओं पर आधारित विभागीय प्रदर्शनी के लिए स्टॉल व्यवस्था, स्टॉलों का आबंटन आदि के लिए भी जरूरी निर्देश अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर नियंत्रण कक्ष एवं प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर आसपास की सुरक्षा एवं यातायात संबंधी आवश्यक व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त पानी टैंकरों एवं साफ-सफाई के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश नगर पालिका के अधिकारियों को दिए है।