
रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर में स्वामी विवेकानंद खो-खो चैंपियनशिप 2022 का फाइनल मुकाबले में आर.के.एम-अ ने भूतपूर्व-विद्यार्थी टीम को 14-12 से हराकर चैंपियन बना।

पुरस्कार वितरण एवं समापन कार्यक्रम दिनांक 23 अक्टूबर 2022 को *जिला कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री देवनाथ उसेण्डी जी* के मुख्य आतिथ्य में तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आश्रम वार्ड पार्षद श्रीमती पुष्पलता मांझी जी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री अमित भद्र जी, छत्तीसगढ़ एमेच्योर खो-खो संघ के जॉइंट सेक्रेटरी श्री सचिन डोंगरे, भिलाई कॉर्पोरेशन खो-खो संघ के सचिव श्री कुलेश्वर जोशी जी के उपस्थिति में शाम 5 बजे आश्रम के खो खो मैदान में सम्पन्न हुआ है। समापन कार्यक्रम में अध्यक्षता आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानन्द महाराज जी ने किया। सचिव महाराज जी ने सभी को अवगत कराया कि बहुत जल्द आश्रम में खो-खो मैट पर खेलने के लिए एक हॉल का निर्माण किया जायेगा एवं बच्चे मैट पर प्रैक्टिस कर सकेंगे।
इस प्रतियोगिता में नारायणपुर, अंतागढ़, ओरछा, कुंदला और छेरीबेड़ा के कुल 10 टीम भाग लिया था। प्रथम पुरस्कार ट्रॉफी के साथ ₹ 10,001/- रुपये नकद श्री अमित भद्र जी के ओर से दिया गया। द्वितीय पुरस्कार ट्रॉफी के साथ ₹ 7,001/- रूपये आश्रम के सेवा निवृत्त शिक्षक श्री आर.सी. देवांगन जी के ओर से दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज आश्रम टीम के विशाल सलाम को ट्रॉफी के साथ ₹ 1501/- रुपये स्वामी अनुभवानन्द जी के ओर से दिया गया, तथा मैन ऑफ द मैच भूतपूर्व-विद्यार्थी टीम के राकेश हिचामी को ट्रॉफी के साथ ₹ 1001/- रुपये प्रदान किया गया।
समापन समारोह में आश्रम के सहायक सचिव स्वामी अनुभवानन्द जी, स्वामी वसुदानन्द जी, स्वामी कृष्णामृतानन्द एवं अन्य महाराजगण उपस्थित थे। विवेकानंद विद्यापीठ के श्री ए के मेनन, श्री लोचन बघेल, श्री गुड्डू राम उसेण्डी एवं अन्यान्य शिक्षक तथा कर्मचारियों के साथ लगभग 300 विद्यार्थी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।



