
नारायणपुर अण्डर 14 ने कांकेर को हराकर क्वॉर्टर में किया प्रवेश

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित वर्ष 2022 हेतु अंडर-14 प्लेट ग्रुप टुर्नामेन्ट जो कि दिनांक 17.10.2022 से आरम्भ हो चुका है जिसका पहला मैच कांकेर में कांकेर के साथ हुआ यह मैच 50 ओवर का खेला गया जिसमें टॉस जीतकर नारायणपुर ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और इस निर्णय को सही करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 234 रन बनाये जिसमें सर्वाधिक रन 89 कप्तान दश कावड़े पिता कोमल कावड़े ने बनाया 234 का पीछा करते हुए कांकेर की टीम 125 रन बना सकी जिसके साथ नारायणपुर की टीम टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फ़ाइनल पहुँच गयी है छत्तीसगढ़ स्टेटे क्रिकेट संघ पहली बार अण्डर 14 प्लेट ग्रुप के खिलाड़ियों का टूर्नामेंट आयोजित करावा रही है
हर वर्ष अण्डर 14 के खिलाड़ियों के लिये
ट्रायल हुआ करता था जिसमें खिलाड़ियों को अपने प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौक़ा कम मिल पता था पर इस वर्ष सी॰ एस ॰ सी ॰एस की एक अच्छी पहल से अण्डर 14 के सभी खिलाड़ियों को अपने अंदर छुपी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिल पाया है नारायणपुर संघ का अगला मुक़ाबला 18.10.2022 को कोरिया के ख़िलाफ़ कांकेर में होना जिसमें जीतकर टीम का उद्देश्य सेमी फ़ाइनल में पहुचना और अधिक से अधिक खिलाड़ियों का सलेक्शन करवाना रहेगा
टीम के कोच पुष्पेंद्र शर्मा का कहना है कि पिछले कुछ सालो में नारायणपुर का क्रिकेट बदल चुका ज़िले की प्रतिभाओं को देखने के लिये पुरा
छत्तीसगढ़ उत्साहित है की बस्तर संभाग के एक छोटे सा ज़िला जिसे वे अबूझमाड़ ज़िले के नाम से जानते है उस जगह से कुछ बेहतरीनर निकल रहे है जो छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करने की क्षमता रख रहे है उनका कहना है कि भविष्य में अनेक खिलाड़ियों तैयार हो रहे है जो भविष्य में पूरे देश में पूरे छत्तीसगढ़ व नारायणपुर का नाम रोशन करेंगे ।ज़िला क्रिकेट संघ के सचिव कलमजीत सिंह आहूजा जी एवं सुनील सिंह राठोर ने एक उत्तम प्रदर्शन के लिए एवं टूर्नामेंट में आने वाले मैचेस के लिये शुभकामनाएँ दी है



