आज दिनांक 15/10/2022 को जिला नारायणपुर से डीआरजी की पार्टी बंडापाल, किसकोड़ो, देवगांव, हुचारी की ओर गस्त सर्चिंग में रवाना हुई तभी अपराह्न देवगांव जंगल पहाड़ में पुलिस-नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ हुआ l
मुठभेड़ में पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल पहाड़ का फायदा उठाकर भाग गए l
फायरिंग समाप्ति के घटना स्थल की सर्चिंग की गई जहा जगह जगह खून के धब्बे दिखाई दिए है, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि नक्सली को भारी नुकसान हुआ है तथा घटना स्थल से भारी मात्रा में नक्सलियों के दैनिक उपयोगी समान बरामद हुआ है।
सुरक्षा बल के सभी जवान सुरक्षित है।
गस्त सर्चिंग जारी है।।