कला और संस्कृतिछत्तीसगढ़नारायणपुर
ग्रामीणों की आस्था और सांस्कृतिक धरोहरो का जीर्णाेद्धार ग्रामवासी की सहमति से हो- कलेक्टर श्री ऋतुराज
कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने देवगुड़ी जीर्णाेद्धार कार्य का किया अवलोकन
बिंजली, करेल घाटी और एड़का देवगुड़ी जीर्णोद्धार कार्य का किया निरीक्षण
ग्रामीणों की आस्था और सांस्कृतिक धरोहरो का जीर्णाेद्धार ग्रामवासी की सहमति से हो- कलेक्टर श्री ऋतुराज
एड़का का देवगुड़ी मॉडल देवगुड़ी- कलेक्टर रघुवंशी
कलेक्टर ने आज अपने सघन दौरा कार्यक्रम के दौरान बिंजली, करेल घाटी और एड़का के ग्रामीणों की आस्था और सांस्कृतिक धरोहर देवगुड़ी के कायाकल्प कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा की और कहा कि देवगुड़ी आप सभी ग्रामीणों की आस्था और सांस्कृतिक धरोहर है जिसका जीर्णाेद्धार आपके सहमति से होगा। उन्होंने कहा कि देवगुड़ी में पेयजल, बिजली, सोलर लाइट लगाने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी और एसपी श्री सदानन्द कुमार ने एड़का देवगुड़ी को मॉडल देवगुड़ी कहा।